ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शिक्षक बहाली मे अनियमितता का नौतन मे हुआ भंडाफोड़
By Deshwani | Publish Date: 30/4/2019 2:06:00 PM
शिक्षक बहाली मे अनियमितता का नौतन मे हुआ भंडाफोड़

 बेतिया।प्रदीप कुमार।

----मामला पश्चिमी नौतन पंचायत का। निगरानी विभाग ने पूर्व मुखिया व सचिव समेत ग्यारह के विरुद्ध नौतन थाने मे दर्ज करायी प्राथमिकी।
 
----पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियो के तलाश मे जुटी।
 
नौतन। प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पश्चिमी नौतन पंचायत मे दितीय चरण के शिक्षक नियोजन मे भारी धांधली बरते जाने का सनसनी खबर प्रकाश मे आया है । नियोजन मे भारी पैमाने पर हेराफेरी कर मनमाने ढंग से शिक्षको की नियुक्ति की गई है। माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक मे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मामले की गहन जांच के बाद गड़बड़ी का खुलासा किया है। 
 
जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र प्रसाद यादव व अन्य द्वारा उच्च न्यायालय मे दायर सीडब्ल्यूसी नंबर  839 / 2014 मे पारित न्यायादेश के तहत अन्वेषण ब्यूरो ने मामले की जांच की। जांच के दौरान वर्ष  2008 के दितीय चरण के शिक्षक बहाली मे फर्जी प्रमाण पत्र तथा मेधा सूची तैयार करने हेराफेरी की गई। नागरानी विभाग ने जांचोपरांत पूर्व मुखिया और पंचायत सचिव समेत अन्य लोगो की संलिप्तता का खुलासा किया है। 
 
इस मामले निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुजफ्फरपुर के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिन्हा के प्रतिवेदन के आलोक मे नौतन थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गई है।दर्ज प्राथमिकी मे पूर्व मुखिया राम भागो देवी। हसीना खातून। पूर्व पंचायत सचिव मंगल यादव।नंदलाल चौधरी तथा विधानंद राम । पंचायत समिति सदस्य काशी लाल प्रसाद ।समशुजमा। पूर्व उप मुखिया राजकुमार सिंह। प्रदीप कुमार पांडेय विश्वनाथ पाडेय समीर मियां आदि को नामजद आरोपी बनाया गया है। 
 
पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियो के तलाश मे जुट गई है। शिक्षक नियुक्ति मे धांधली को लेकर नौतन मे चर्चाओ का बाजार सुरखियो मे छाया हुआ है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS