ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मझौलिया में बालिकाओं को दिया गया कराटा प्रशिक्षण
By Deshwani | Publish Date: 5/3/2019 8:56:55 PM
मझौलिया में बालिकाओं को दिया गया कराटा प्रशिक्षण

 मझौलिया ।देशवाणी ।अनिल शर्मा।

प्रखंड क्षेत्र के पारस पकड़ी कस्तूरबा गांधी के बालिकाओं को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में कराटा प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर सिंह ने दी।
 
उन्होंने बताया की कराटा प्रशिक्षक हरिश्चंद्र कुमार ने विगत 18 फरवरी से कराटा प्रशिक्षण कस्तूरबा गांधी पारस पकड़ी के बालिकाओं को दिया। यह प्रशिक्षण पन्द्रह दिवसीय था। प्रशिक्षण के.जी. बी.भी. में अध्यनरत वर्ग 6,7,8 की बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के समापन पर प्रधानध्यापक सह व्यवस्थापक रामाशंकर सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्म रक्षा का हुनर विकसित होगा। वही बच्चियां स्वालम्बी हो पायेगी।
 
 
प्रशिक्षण प्राप्त किये बालिकाओं में से दो बालिका पुनः प्रशिक्षक बनकर विद्यालय के शेष बच्चियों को कराटा का प्रशिक्षण सिखायेगी उन्हें मानदेय भी मिलेगा। इस अवसर पर वार्डेन शालिनी, लेखपाल अजय कुमार, गार्ड अरुण कुमार, शिक्षिका पम्मी,अर्चना,चांदनी,नन्दनी सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS