ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
मझौलिया में भ्रष्टाचार व कुव्यवस्था के विरूद्ध लगी जन अदालत, लाभार्थियो नें किया प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 7/2/2019 8:15:32 PM
मझौलिया में भ्रष्टाचार व कुव्यवस्था के विरूद्ध लगी जन अदालत, लाभार्थियो नें किया प्रदर्शन

मझौलिया। देशवाणी । अनिल शर्मा ।


मझौलिया प्रखण्ड की माधोपुर पंचायत में भ्रष्टाचार व कुव्यवस्था के विरोध में जन अदालत लगाई गई। जन अदालत पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित शौचालय निर्माण में कथित अवैध उगाही के विरूद्ध माधोपुर चौक पर लगाई गई थी। जिसका नेतृत्व स्थानीय जिला पार्षद सदस्य विवेक कुमार कर रहे थे। जिसमें ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन कर घंटों बवाल काटा।

 

विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि माधोपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ,शौचालय निर्माण तथा विधवा पेंशन में लाभार्थियों से लाखों रुपये की अवैध उगाही की  है।

 

जिला पार्षद ने बताया कि पंचायत में हुए इस उगाही की शिकायत ग्रामीण बराबर उनसे करते थे। जिससे बुधवार की संध्या पंचायत में प्रचार प्रसार कराया गया।  रिश्वत देने वाले पीड़ित लाभार्थियों को इक्कठा किया। इस दौरान जन अदालत में पहुंचे दर्जनों लाभार्थियो नें कथित रूप से आरोप लगाया की पंचायत  के जनप्रतिनिधियों एवं  कुछ बिचौलिए द्वारा लाखों रुपये की उगाही की गई है। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत का एक सीडी कैसेट भी तैयार किया गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उगाही के खिलाफ जिला पदाधिकारी तथा मुख्यमंत्री से अविलंब जांच कराने की मांग की। आरोप लगाने वाले लाभार्थियों में पंचायत के बिपिन ठाकुर,जितेंद्र साह, मनोज राम, संपत अली, शाहिद हुसैन, रामाधार ठाकुर, रोजदीन मियां, तबरेज आलम, आशा देवी, लक्ष्मण महतो, मुजम्मिल मियां, शेख शौकत व अजमेरी खातून सहित दर्जनों की संख्या में माधोपुर पंचायत के ग्रामीणों ने जिला परिषद के समक्ष अपनी बात रखी।

 

इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया मीरा देवी ने बताया कि आजादी के बाद दबे कुचले परिवार से वे मुखिया हैं।  उन्होंने पंचायत में काफी विकास कार्य किया है। जिससे घबराकर चुनावी रंजिश के कारण उनके पति एवं वार्ड सदस्यों को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप को निराधार बताया।
 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS