ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
लालधर यादव दबोचा गया, बेतिया, बगहा व यूपी पुलिस को वर्षों से थी तलाश
By Deshwani | Publish Date: 21/12/2018 11:30:44 PM
लालधर यादव दबोचा गया, बेतिया, बगहा व यूपी पुलिस को वर्षों से थी तलाश

बेतिया। उपेन्द्र नाथ तिवारी।

बगहा व जिला पुलिस समेत उत्तरप्रदेश के कई कई थान पुलिस का वांछित अपराधी लालधर यादव की गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है। लालधर ने वर्षों से नेपाल में शरण लिए हुए हुआ था। वह भारत में प्रवेश की फिराक में था। तभी शुक्रवार की शाम बलथर थाने के सड़कियाटोला के पास दबोच लिया गया। इसके लिए एसपी जयंत कांत ने विशेष टीम गठित की थी। इसकी गिरफ्तारी की सूचना यूपी पुलिस को भेज दी गई है।

 

बताया गया है कि वह पीछले पच्चीस वर्षों से नेपाल में अपना आरामगाह बनाए हुए था। बगहा पुलिस जिला के बथवडिया थाना के खटहवा टोला निवासी गिरफ्तार दस्यू सरगना खिचडी यादव का पुत्र लालधर यादव को दर्जनों आपराधिक मामलों में पुलिस को अरसे से तलाश थी। 

यह बेतिया , बगहा समेत उत्तरप्रदेश के कई जिलों का वांछित है। एसडीओपी निशार अहमद ने बताया कि गिरफ्तार दस्यू सरगना के विरूद्ध लूट, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट व अपहरणआदि के कई संगीन मामले दर्ज हैं। उत्तरप्रदेश की पुलिस को इसके गिरफ्तारी की सूचना भेज दी गई है। वहां से जानकारी मिलने के बाद और खुलासा हो पायेगा। तत्काल मिले खुलासों के मुताबिक बगहा पुलिस जिला के बथवडिया थाना में धारा 25(1-बी) , 26 , 35 आर्म्स एक्ट के तहत काण्ड सं. 420/ 1993 , बगहा थाना में धारा  25 (1-बी), 26 व 35 आर्म्स एक्ट के तहत 119/1993, बथवडिया थाना में धारा 399 , 402 , 353 , 307 , भादवी के तहत काण्ड सं. 355/1993 , बगहा थाना में धारा 399 , 402 , 307 , 302 , 353 , 4 ,2 भादवी , 25(1-बी), 26 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत काण्ड सं. 355/1993, चौतरवा थाना में धारा 364 (ए) भादवी के अंर्तगत काण्ड सं. 105/2002 फिर इसी थाना में धारा 302 , 34 भादवी व 27 आर्म्स एक्ट के तहत काण्ड सं. 128/2005 समेत  बगहा थाना में अपराधीक धारा 399 , 402 , 307 , 302 , 353 , 4 , 2 भादवी , 25(1-बी) , 26 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत काण्ड सं. 702/2005 दर्ज है। 


अभी और कौन-कौन से इसके अपराधीक इतिहास है, उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार दस्यू सरगना यहां पुलिस की पकड़ के भय से लगातार पच्चीस वर्षों से नेपाल में अपना निवास बनाये हुये था। इधर फिर किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की इसकी साजिश थी। जिसे लेकर फिर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था। एसपी के द्वारा गठित टीम में बलथर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान , सिकटा थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार, मनुआपुल के मनोज कुमार सिंह व लौरिया के अभिमन्नू कुमार समेत मुन्ना कुमार साह व अजय कुमार नामक सिपाही शामिल थे।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS