ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया रेड क्रॉस में हेपेटाइटिस जांच शिविर, 200 सैंपल की हुई ब्लड टेस्ट, पांच का परिणाम आया पॉजिटीव
By Deshwani | Publish Date: 17/12/2018 8:20:30 PM
बेतिया रेड क्रॉस में हेपेटाइटिस जांच शिविर, 200 सैंपल की हुई ब्लड टेस्ट, पांच का परिणाम आया पॉजिटीव

 बेतिया। उपेन्द्र नाथ तिवारी।

रेड क्रॉस परिसर में केशान बिजनेस हाउस के सहयोग से जिला रेड क्रॉस द्वारा आयोजित निःशुल्क हेपेटाइटिस बी एवं सी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक लोगों के खून की जाँच की गई। जांच के बाद उन्हें उचित सलाह दी गई। जांच में 5 लोगों के खून में बीमारी के संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं।

 रेड क्रॉस सचिव जगमोहन कुमार एवं शिविर के संयोजक सह आजीवन सदस्य मनोज केशान ने कहा कि मानव सेवा करने का मौका मिलना और उस अवसर को परिणाम तक पहुँचाना सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि शिविर में जाँच के दौरान मात्र 5 लोगों का परिणाम पोजीटिव आया।

मौके पर उपस्थित रेड क्रॉस के डॉ. राकेश रंजन एवं डॉ. संतोष कुमार ने उन्हें समुचित परामर्श दिया। शिविर में प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, नन्दकिशोर प्रसाद, आजीवन सदस्य लालबाबू प्रसाद, जगदेव प्रसाद, जयंत केशान, अजहर आलम, रेणुका भट्ट, विनय कुमार, पारस कुमार, रेड क्रॉस यूथ क्लब की प्रगति कुमारी गुप्ता, विकास कुमार, श्रीकांत राय, सुमित कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार राम, शिखा राज व दीक्षा राज आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS