ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया के महुआवा मदरसा के ताला खोलने पर उत्पन्न विवाद हुई हिंसक झड़प, हवाई फायरिंग, दस घायल
By Deshwani | Publish Date: 23/9/2018 11:00:00 PM
बेतिया के महुआवा मदरसा के ताला खोलने पर उत्पन्न विवाद हुई हिंसक झड़प, हवाई फायरिंग, दस घायल

बेतिया। हृदयानन्द सिंह यादव। देशवाणी न्यूज़ नेटवर्क।
 
 पश्चिमी चम्पारण के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महुआवा मदरसा के सरकारीकरण का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। जिस पर महीनों से विवाद चल रहा है। मोहर्रम के बाद मदरसा मे पढ़ने पहुँचे छात्रों और शिक्षक से स्थानीय लोग मदरसा बंद करने के बात पर विवाद उत्पन्न हो गया। इस विवाद मेें दो पक्षों में जमकर मारपीट रोड़ेबाजी की गई। बताया गया है कि इस हिंसक झड़प में हवाई फाइरिंग भी की गई है। जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने इस विवाद में कई लोगों को हिरासत में लिया है। काफी मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया जा सका है।
 
 
 विवाद की खबर मिलते ही मदरसा सचिव नौतन प्रमुख पति मजहर आलम अपने समर्थको के साथ पहुँचे जिससे स्थानीय लोग भड़क उठे और दोनों पक्षों मे मारपीट व रोडेबाजी शुरू हो गयी। जिसमे मदरसा के शिक्षक मुख्तार अहमद, छात्र शोऐब आलम, तुफैल अहमद, कमरूद्दीन अंसारी, ओसैद आलम समेत दोनों पक्षों से करीब दस लोग घायल हो गये। वहीं घटना मे हवाई फायरिंग से सहमे लोग इधर उधर भागने लगे।
 
 
घटना कि सूचना मिलते ही नौतन और जगदीशपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच जख्मी लोगों को नौतन और बेतिया अस्पताल पहुँचाया। साथ ही दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराया। पुलिस को देख ग्रामीण गोलबंद हो गये। आक्रोशित लोग नारेबाजी शुरू करते हुए सडक जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से दो लोगों को हिरासत में लेकर मामला शाँत कराया। ग्रामीण हसनजान अंसारी, अहमद, नुरहसन, मजरूल अंसारी, अकबर अंसारी, इस्मायल अंसारी, मुन्ना मियां, बाबूजान अंसारी व रिजवान आदि का कहना है कि सचिव मजहर अंसारी ने मदरसे का लाखों रूपया गबन कर लिया है। फिर आनन फानन में मदरसा का सरकारीकरण करा दिया है। जिसको लेकर कई  बार केस भी हो चुका है। लेकिन निराकरण अभी तक नहीं हुआ।
 

लोगों ने बताया कि वे पुलिस से मिलकर मदरसा का ताला खोलवाकर पढ़ाई शुरू कराना चाहते है। जबतक इसका कोई ठोस निदान नहीं होगा तबतक हम सभी मदरसा मे पठन-पाठन बंद रखेगें। वहीं इस मामले मे मदरसा के प्रधान मौलवी मोख्तार अहमद ने जगदीशपुर थाना को एक आवेदन देकर बताया कि रविवार की सुबह बच्चे पढ़ रहे थे कि गाव के लोग हमला बोल हवाई फायरिंग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे छात्र व शिक्षक सहित करीब दस लोग घायल हो गये। उक्त लोग मदरसा मे बिचौलिया का भूमिका निभाते थे्र। जिससे मदरसा के सरकारीकरण का विरोध कर रहे है और स्थानीय लोगों को भड़का कर विवाद उत्पन्न कर रहे है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि दो लोगों कि गिरफ्तारी घटना स्थल से कि गयी है। जबकि हवाई फायरिंग पुलिस के सामने नही हुआ  विवाद मे संलिप्त लोगों कि पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कि जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कारवाई कि जाऐगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS