ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
गुरुकुल क्लासेज के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 19/11/2017 6:53:27 PM
गुरुकुल क्लासेज के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बेतिया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


बगहा में गुरुकुल क्लासेज के स्थापना दिवस पर बच्चों को उत्साहित करने के उद्देश्य से कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  बगहा थानाध्यक्ष मो.अयूब और विशिष्ट अतिथि के रूप में बगहा-2 के चिकित्सा प्रभारी डा. राजेश सिंह मौजूद रहे । अपने सम्बोधन में श्री बैठा ने बच्चों को देश का भविष्य बताया। और उन्हें अपने माँ बाप के सपनों को साकार करने की नसीहत दी। वहीं थानाध्यक्ष मो0 अयूब ने कहा कि माँ ही बच्चों की पहली पाठशाला होती है। बच्चों में सुसंस्कार का बीज माँ ही डालती है। अगर उसकी तालीम अच्छी नहीं होगी तो वह अपने बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा व सुसंस्कार नहीं दे पाएगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरीय शिक्षक मो0 कयूम, प्यारे प्रसाद गुप्ता, इंतज़ार अहमद, यदुनन्दन राउत और तजम्मुल अंसारी को सम्मानित भी किया गया। मौके पर समाजसेवी आलमगीर रब्बानी, जदयू नेता नन्दकिशोर राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोबिन अंसारी, जगेश्वर सिंह, रामाशीष बैठा, ब्रजेश यादव, शंकर राम, जीवनेश सिंह, शौकत अली, बिपिन दुबे, प्रमोद गुप्ता, संस्थान के सिंटू सिंह, दीपक कुमार और गुलज़ार अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS