बेगूसराय
अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनांक मौत
By Deshwani | Publish Date: 6/5/2019 12:18:43 PM
बेगूसराय। जिला में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। आज सुबह एनएच-31 के बीहट में एस्सार पंप के सामने बेकाबू ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मकसपुर बीहट निवासी संजीव सिंह का पुत्र सौरभ कुमार उर्फ भुल्लू है। सौरभ अपने चचरे भाई गुलशन कुमार को हाथीदह स्टेशन छोड़ने गया था। वहां से वापस घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।
पहली घटना एनएच-31 के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जानीपुर ढ़ाला के समीप की है। जहां कि देेर रात स्कार्पियो और टैंकर की टक्कर में एक युवक की की मौत हो गई। मृतक लाखो गांव निवासी ब्रजभूषण सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपने बेटी और दामाद (दलसिंहसराय के बीडीओ) को दार्जिलिंग पहुंचा कर घर लाखो लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप एनएच-28 पर देर रात ट्रक एवं ऑटो के टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई है। मृतक की पहचान समस्तीपुर निवासी राजदेव राय के रुप में की गई।