ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बेगूसराय
कवि किंजल्क को प्रेस क्लब में दी गयी श्रद्धांजलि
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2018 4:59:53 PM
कवि किंजल्क को प्रेस क्लब में दी गयी श्रद्धांजलि

बेगूसराय (हि.स.) | जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह कवि नवल किशोर किंजल्क का श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सह पत्रकार अशांत भोला ने की। श्रद्धांजलि समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्यामाचरण मिश्र ने नवल किशोर किंजल्क को बेगूसराय की पत्रकारिता का आधार स्तंभ बताया और कहा कि आधे दर्जन पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से उन्होंने जिला की पत्रकारिता की सेवा की।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण उन्हें सहृदय कवि तथा सजग पत्रकार बताया | भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल के पत्रकार अमरेंद्र कुमार अमर ने किंजल्क को साहित्य तथा सामाजिक सेवा व सरोकारों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व बताया। प्रेस क्लब के महासचिव अनुज वर्मा ने जिले के दिवंगत पत्रकारों एवं उनके कृतित्व पर स्मारिका निकालने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष सुमित ने किया। समारोह को पत्रकार प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, महफूज रशीद, वरिष्ठ पत्रकार आनंद रमन, सच्चिदानंद सिंह, महासचिव सौरभ कुमार, मीडिया प्रभारी कन्हैया झा, चंदन कुमार, डॉक्टर कुंदन कुमार , हरेराम दास, केशव कुमार, रंजन कुमार , अवधेश कुमार कुमार भवेश , विभूतिभूषण, सुमित कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया तथा तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की |

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS