बिहार
बेगूसराय में बैंककर्मियों को बंधक बना दिनदहाड़े 20 लाख की लूट
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2017 8:10:47 PM
बेगूसराय। देशवाणी न्यूज नेटवर्क
फुलवरिया थाना क्षेत्र में बगराहाडीह-आलापुर पथ पर गाछी के निकट आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने यूबीआई आलापुर के बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिनदहाड़े 20 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से चलते बने। घटना सोमवार के दिन के करीब 2 दो बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आलापुर यूबीआई के क्लर्क राजेंद्र ठाकुर, लालू साह, दैनिक कर्मी जनरेटर मैन रमेश कुमार व स्कार्पियो के चालक सौरभ कुमार बरौनी यूबीआई बैंक से दोपहर करीब डेढ़ बजे बॉक्स में 20 लाख रुपए लेकर स्कार्पियो से बरौनी से आलापुर यूबीआई के लिए चले। इसी दौरान आलापुर गाछी के निकट दो बाइक पर सवार 6 सशस्त्र बदमाशों ने स्कार्पियो का पीछा कर अन्धाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली स्कार्पियो में भी लगी। लगातार फायरिंग होते देख भयभीत चालक ने स्कार्पियो को रोक दिया। गाड़ी रूकते ही अपराधियों ने बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर बॉक्स में रखे 20 लाख रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में फुलवड़िया थाना व तेघड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी। इस बाबत यूबीआई आलापुर के शाखा प्रबंधक आदित्य कुमार ने फुलवड़िया थाने में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर स्थानीय लोग इतनी बड़ी रकम लेकर जाने के क्रम में सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं होने को लेकर बैंक के क्रियाकलाप पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस संबंध में डीएसपी बीके सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।