बिहार
पेट्रोल पंप लूट व हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 29/5/2017 4:41:40 PM
बेगूसराय, (हि.स.)। मुफस्सिल थाना के हरदिया में पेट्रोल पंप पर लूट का विरोध करने पर पंप के मालिक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम राजन दास है। राजन की गिरफ्तारी बखरी थाना क्षेत्र के सकरपुरा स्थित घर से की गयी। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये।
सोमवार को बेगूसराय एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजन ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और लूटपाट और हत्या में सकरपुरा निवासी राहुल कुमार, बाघा निवासी गिरिराज पोद्दार, लोहियानगर निवासी राजा सहनी और सौरभ ठाकुर के शामिल होने की बात कही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजन समस्तीपुर जिले में भी पंप लूट के दो मामलों में शामिल रहा है।
गौरतलब है कि बेगूसराय के हरदिया स्थित पेट्रोल पंप पर 26 मई की रात कुछ अपराधी पेट्रोल लेने के नाम से घूसे और पैसा देने काउंटर पर गये। इस दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से काउंटर पर रखे पैसे लूट लिये। जब मालिक ने उसका विरोध किया। अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गये।