ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत
By Deshwani | Publish Date: 18/3/2019 6:06:50 PM
अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

देहरादून। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आज यहां आयरलैंड को एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन सात विकेट से हराकर इस प्रारूप में पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों का यह दूसरा टेस्ट मैच है। अफगानिस्तान ने नौ महीने पहले भारत के खिलाफ अपना पदार्पण टेस्ट खेला था, जबकि आयरलैंड ने पिछले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। जीत के लिए 147 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह और एहसानुल्लाह जन्नत ने दूसरे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की।

 
शाह ने 122 गेंदों में 76 रन बनाये जबकि जन्नत 129 गेंद में 65 रन पर नाबाद रहे। इस साझेदारी को जेम्स कैमरुन-डोव (24 रन पर एक विकेट) ने शाह का विकेट लेकर तोड़ा। अगली ही गेंद पर मोहम्मद नबी (एक) भी रन आउट हो गये। इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपनी पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया।
 
इस विजयी रन के साथ ही अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे। आयरलैंड की टीम टेस्ट के पहले दिन ही 172 रन पर आउट होकर बैकफुट पर आ गयी थी। अफगानिस्तान ने पहली पारी में 314 रन बनाये और बड़ी बढ़त हासिल कर जीत की नींव रखी।
 
मैन आफ द मैच शाह ने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था। वह मात्र दो रन से टेस्ट में अफगानिस्तान का पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनने से चूक गये थे। जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा, खुश हूं, अफगानिस्तान, हमारी टीम और हमारे लोगों के लिये यह ऐतिहासिक दिन है। मैचों की संख्या के हिसाब से आफगानिस्तान ने अपने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर पाकिस्तान और इंग्लैंड के रिकार्ड की बराबरी की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS