ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
कार्तिक का अनोखा रिकॉर्ड
By Deshwani | Publish Date: 19/3/2018 10:06:11 AM
कार्तिक का अनोखा रिकॉर्ड

कोलंबो। मैच ऑफ द मैच विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की मदद से भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदहास ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच के मुख्य हीरो दिनेश कार्तिक रहे। जिन्होंने मैच की अन्तिम गेंद पर छक्का लगाकर बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली। कार्तिक टी-20 क्रिकेट के मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलवाने वाले भारत के पहले और विश्व के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। कार्तिक से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वालों में श्रीलंका के सी कापुगेदरा, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, पाकिस्तान के जुल्फिकार बाबर, जिम्बाब्वे के वी सिबांडा हैं। कापुगेदरा और मोर्गन ने तो छक्का लगाकर भारत से ही जीत छीनी थी। 
 
कार्तिक ने मात्र आठ गेंदों में दो चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए भारतीय समर्थकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। कार्तिक ने ऐसे समय मैच विजयी पारी खेली जब भारत के लिए अचानक सब कुछ खत्म नजर आ रहा था। 18वें ओवर में विजय शंकर ने चार डॉट गेंदे खेली थीं और आखिरी गेंद पर मनीष पांडेय आउट हो गए।
 
 
भारत का 18 ओवर के बाद 133 का स्कोर था और जीत बहुत दूर नजर आ रही थी, लेकिन 19वें ओवर में कार्तिक भारत की उम्मीदों के लिए एक अवतार बनकर उतरे और उन्होंने मैच का पास पलट डाला। कार्तिक ने रुबेल हुसैन की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका उड़ा कर 22 रन बटोरे। आखिरी ओवर में भारत को 12 रन चाहिए थे। इस ओवर में शंकर ने हालांकि एक चौका लगाया, लेकिन आखिरी गेंद पर पांच रन की स्थिति फंस गई। कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जडक़र बांग्लादेश से जीत छीन ली। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS