ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
5 मैचों में 8 विकेट ले सुंदर ने बनाया नया रिकार्ड
By Deshwani | Publish Date: 19/3/2018 9:54:24 AM
5 मैचों में 8 विकेट ले सुंदर ने बनाया नया रिकार्ड

कोलंबो। अन्तिम गेंद पर दिनेश कार्तिक द्वारा लगाए गए छक्के की सहायता से भारत ने बांग्लादेश को चार विकेट से शिकस्त देकर निदहास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज जीती। कार्तिक ने मैच में केवल आठ गेंदों पर ही 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
 
टूर्नामेंट के मैन ऑफ सीरीज की बात की जाए तो यह पुरस्कार भारत के युवा स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुन्दर ने जीता। टूर्नामेंट में 18 साल के वाशिंगटन सुंदर ने 5 मैचों में 8 विकेट झटककर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। अन्तरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी 20 साल से कम उम्र के गेंदबाज ने एक ही सीरीज में 8 विकेट हासिल किए हो। इसके साथ ही वह 20 साल से कम उम्र में मैन ऑफ द सीरीज हासिल करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। 
 
टूर्नामेंट के दौरान सुंदर ने पावर प्ले में कंजूसी से गेंदबाजी कर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरा कुल 78 गेंदे फेंकी और सिर्फ 77 रन देकर 6 विकेट हासिल की। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट केवल 5.96 का रहा। सुन्दर ने पूरे टूर्नामेंट में 20 ओवर की गेंदबाजी मेें केवल 114 रन देकर आठ विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट केवल 5.70 रहा। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुए आखिरी लीग मैच में भी सुन्दर ने एक भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने सबसे कम उम्र में एक मैच में तीन विकेट हासिल करने का अक्षर पटेल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS