ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को कई देशों के विदेशी रूपयो के साथ किया गिरफ्ताररक्सौल में गणेश महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजनभारत-नेपाल सीमा पर एक संदिग्ध बगलादेशी गिरफ्तारमोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 से शुरू होगी पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना, 140 जातियों को मिलेगा लाभमोतिहारी: ईस्ट चंपारण लायंस ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजनविश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्चयूजीसी ने कहा- डिग्री व प्रोविजनल प्रमाणपत्रों पर आधार नम्बर छापने की अनुमति नहींविकास वैभव और चिराग पासवान को मानव अधिकार रक्षक की महिला टीम ने बांधी राखी
राज्य
शिवसेना में गतिरोध जारी, विधानसभा के उपाध्यक्ष ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब देने को कहा
By Deshwani | Publish Date: 25/6/2022 10:00:00 PM
शिवसेना में गतिरोध जारी, विधानसभा के उपाध्यक्ष ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब देने को कहा

 मुंबई। महाराष्‍ट्र विधानसभा के उपाध्‍यक्ष नरहरि जिरवाल ने एकनाथ शिन्‍दे गुट के शिवसेना के 16 विधायकों को नोटिस जारी किए हैं। उपाध्यक्ष श्री जिरवाल ने 48 घंटे में नोटिस का जवाब देने को कहा है। जवाब में विफल होने पर बागी विधायकों पर कार्रवाई की बात भी कही गयी है।



 इस बीच, असंतुष्‍ट विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि वे अजय चौधरी को सदन में समूह का नेता नियुक्‍त करने और नोटिस जारी करने के कदम को न्‍यायालय में चुनौती देंगे।

खबर यह भी आ रही है कि शिन्‍दे गुट के पास दो तिहाई बहुमत है और वे अभी भी शिवसेना में है। गुट के 38 विधायकों ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक को राज्‍य में उनके परिवारों की सुरक्षा हटाने का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है। इस बीच, गुवाहाटी में विद्रोही विधायकों के होटल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढा दी गई है।


शिवसेना सांसद अरविन्‍द सावंत, अनिल देसाई और सुभाष देसाई ने इन विधायकों को अयोग्‍य घोषित करने की मांग की थी। इस मांग पर स्‍वत् संज्ञान लेते हुए श्री जिरवाल ने इन विधायकों से अगले 48 घंटे में यानी सोमवार शाम साढे पांच बजे से पहले नोटिस का जवाब देने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि नोटिस का जवाब देने में विफल रहने पर बागी विधायकों के विरूद्ध आवश्‍यक कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले दिन में विद्रोही विधायकों ने श्री एकनाथ शिन्‍दे के नेतृत्‍व में गुवाहाटी में अगले दौर की बैठक की। सूत्रों ने बताया कि वे अपने गुट का किसी के साथ विलय नहीं करेंगे और बालासाहब ठाकरे की हिन्‍दुत्‍व की विचारधारा को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS