ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप का मामला:आरोपी को पकड़ने गई सीतापुर पुलिस पर हमला, मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 15/9/2020 6:26:00 PM
नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप का मामला:आरोपी को पकड़ने गई सीतापुर पुलिस पर हमला, मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में इमलिया सुल्तानपुर के एक गांव में 7 सितंबर को हुए गैंगरेप के तीसरे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। सोमवार रात हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। चौकी इंचार्ज काजी कमालपुर भी घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 
एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि काजी कमलापुर चौकी इंचार्ज शशांक पांडे फोर्स के साथ दबिश में थे। दावा है कि इमलिया सुल्तानपुर के हाजीपुर निवासी गैंगरेप आरोपी आसिफ का सामना हुआ। आसिफ ने पुलिस फोर्स पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने खुद को बचाती हुए जवाबी हमला किया, जिसमें 20 साल के आसिफ के पैर में गोली लग गई। दरोगा शशांक पांडे को भी चोट आई है।
 
अफरा तफरी के बीच देर रात इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने आसिफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज हुआ। एएसपी का कहना है कि पुलिस पार्टी पर किए गए हमले के कारण गैंगरेप आरोपी पर दूसरा अभियोग दर्ज किया जा रहा है। 
 
शौच के लिए गई थी नाबालिग युवती 
दरअसल इमलिया सुल्तानपुर के एक गांव में शौच गई किशोरी से पांच लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। सोमवार को आरोपियों में से एक ने शर्मनाक वीडियो वायरल किया। इसी के बाद पुलिस हरकत में आई और शीबू और कौशल गिरफ्तार किए गए। रात करीब दो बजे अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही थी।
 
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS