ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नोएडा में रहने वाले मजदूरों-कामगारों को राहत, एक माह तक नहीं मांगा जाएगा घर का किराया
By Deshwani | Publish Date: 29/3/2020 2:11:19 PM
नोएडा में रहने वाले मजदूरों-कामगारों को राहत, एक माह तक नहीं मांगा जाएगा घर का किराया

नोएडा ।दिहाड़ी मजदूरों को राहत देते हुए नोएडा डीएम बीएन सिंह ने सभी मकान-मालिकों को निर्देश दिया है कि वो अपने यहां रहने वाले किसी भी कामगार मजदूर से किराया नहीं वसूलें। अगर किसी भी मकान मालिक के खिलाफ किराया मांगने या किसी अन्य तरह के दबाव बनाने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।नोएडा में किराए के घरों में रह रहे मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए राहत ही खबर है। लॉकडाउन में उनके पास मकान-मालिकों को देने के लिए पैसे नहीं है, ऐसे में प्रशासन की ओर से उन्हें बड़ी राहत मिली है। नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी मकान-मालिकों को निर्देश दिया है कि वो अपने यहां रहने वाले किसी भी कामगार मजदूरों से किराया नहीं वसूलें।

निर्देश में कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के अंतर्गत उन्हें एकसाल की सजा और जुर्माना देना हो सकता है. इतना ही नहीं आदेश के उल्लंघन करने की स्थिति में अगर किसी तरह के जानमाल की क्षति होती है तो उसे दो साल के जेल की सजा भी हो सकती है।

हालांकि यह आदेश सिर्फ एक महीने के किराये नहीं मांगने के लिए जारी किया गया है।उम्मीद है कि रेहड़ी-पटरी वाले और कामगार मजदूरों को इससे फौरी राहत मिली होगी।

इससे पहले दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार को हजारों की संख्या में प्रवासी इकट्ठा हुए थे।सभी अपने घर वापस लौटना चाहते थे। दरअसल लॉकडाउन की वजह से रोजगार खत्म हो गया है इसलिए इनके सामने रहने और खाने-पीने दोनों के लाले पड़ गए हैं।

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि सबकी परेशानी देखते हुए योगी सरकार ने सभी कामगार मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है। वहीं दिल्ली सरकार भी डीटीसी बसें भेज रही हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भी उन्हें घर भेजने के लिए डीटीसी बसें दे रहे हैं। हालांकि मैं उनसे अपील करूंगा कि वो जहां हैं वहीं रुकें। क्योंकि पूरे देश में अभी लॉकडाउन है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी राज्यों के नोडल ऑफिसर से मुलाकात की और उन्हें सभी पलायन मजदूरों को अपने घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। हालांकि उन्होंने सभी लोगों से यह भी अपील की है कि वो जहां हैं वहीं रहें और लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश को मानें।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS