ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कोलकाता: भाटपाड़ा हिंसा को लेकर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने जताई चिंता
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2019 4:40:41 PM
कोलकाता: भाटपाड़ा हिंसा को लेकर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने जताई चिंता

कोलकाता। उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में दो दिनों से जारी हिंसा को लेकर आज राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने चिंता व्यक्त की है। कोलकाता के रानी रासमणि में क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल ने कहा कि न केवल भाटपाड़ा बल्कि पूरे राज्य में हालात सामान्य नहीं हैं। इसे तत्काल संभाले जाने की जरूरत है। उन्होंने सभी पार्टियों से राज्य में शांति बहाली की अपील की है। 

 
इसके पहले आठ जून को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा के कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद राज्यपाल ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और पश्चिम बंगाल के हालात से संबंधित एक रिपोर्ट सौंपी थी। वहां से लौटकर राज्यपाल ने राज्य की कानून व्यवस्था में हस्तक्षेप करते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, माकपा और कांग्रेस को लेकर एक बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने सभी पार्टियों को शांति बहाली में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की थी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS