ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा बहाल, सभी अस्पतालों के आउटडोर खुले
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2019 12:30:38 PM
पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा बहाल, सभी अस्पतालों के आउटडोर खुले

कोलकाता। कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों पर हमले के बाद से जारी गतिरोध सोमवार रात खत्म हो गया था। इसके साथ ही एक बार फिर राज्य में स्वास्थ्य सेवा पटरी पर लौट आई है। आंदोलनरत चिकित्सकों का धरना खत्म हो जाने के बाद आज सुबह से ही एनआरएस अस्पताल, एसएसकेएम, आरजीकर, कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में सेवा सामान्य हो गई है।

 
अस्पतालों का आउटडोर पूर्ववत खोल दिया गया है। इमरजेंसी में भी वरिष्ठ डॉक्टर बैठे हैं। चिकित्सकों का आंदोलन चलने के दौरान जिन लोगों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था उसे अस्वीकार कर दिया गया था जिसके बाद सोमवार शाम से ही वे सारे लोग वापस काम पर लौट गए थे। 
 
हालांकि एक सप्ताह बाद सरकारी अस्पतालों में इलाज शुरू होने की वजह से राज्य भर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे मरीजों का मजमा लगा है। सावधानी बरतते हुए प्रत्येक बड़े सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के गेट पर अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इन्हें विशेष तौर पर यह निर्देश दिया गया है कि रोगी के साथ महज दो लोगों को अंदर जाने दिया जाए। 
 
कोलकाता के अलावा हावड़ा हुगली उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत राज्य भर के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में भी सेवा सामान्य हुई है। हर जगह इमरजेंसी के साथ-साथ आउटडोर चिकित्सा सेवा भी शुरू कर दी गई है। विगत कई दिनों से विभिन्न अस्पतालों में पैथोलॉजिकल, एक्स-रे, गायनेकोलॉजी, हेमेटोलॉजी जैसे अति आवश्यक विभाग भी बंद रखे गए थे। अब उन्हें भी दोबारा खोला गया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS