ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
लिंगायत धर्मगुरु और सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी का 111 साल की उम्र में निधन
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2019 4:50:16 PM
लिंगायत धर्मगुरु और सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी का 111 साल की उम्र में निधन

बेंगलुरू। लिंगायत समुदाय के जाने माने धर्मगुरु और सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी का 111 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीमारी के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि स्वामी जी का 11.44 मिनट पर निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे के बाद किया जाएगा।   

 
कुमारस्वामी ने कहा कि महंत शिवकुमार जीवित भगवान थे। उन्होंने देश के लिए जो किया उन्हें शब्दों में नहीं बताया जा सकता है। उनके जाने से देश को भारी छति है। उनके निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। बता दें कि महंत शिवकुमार का कर्नाटक की राजनीति में काफी प्रभाव रहता था।   
 
उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें भी सिद्धगंघा मठ में जाकर एक बार श्री शिवकुमार स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला था। उन्होंने कहा कि वहां पर बड़े स्तर पर सामुदायिक सेवाएं की जा रही हैं।     
 
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आध्यात्मिक नेता डॉ. श्रीश्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में समाज के लिए बहुत योगदान दिया है। उनके अनगिनत अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना है।
 
दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि स्वामी शिवकुमार को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने स्वामी को महान व्यक्ति बताया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS