ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कांग्रेस पार्टी राजस्थान में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी: सचिन पायलट
By Deshwani | Publish Date: 6/12/2018 2:32:14 PM
कांग्रेस पार्टी राजस्थान में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी: सचिन पायलट

जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस का प्रचार अंतिम दिन तक अपनी उफान पर रहा। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने जमकर एक दूसरे पर राजनीतिक हमले किए। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राजस्थान में पर्याप्त बहुमत से सरकार बना लेगी। उन्होंने दावा किया कि लोग भाजपा सरकार के कुशासन से परेशान हैं।

 
टोंक कस्बे में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी पार्टी पर्याप्त बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना है कि भाजपा 50 सीटों के आंकडे़ को भी पार नहीं कर पायेगी। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के कुशासन से परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं।
 
पायलट ने कहा कि जो भाजपा की रणनीति रही उसमें वो कामयाब नहीं हो पाए। जाति धर्म से ऊपर उठकर लोग विकास को वोट कर रहे है। योगी, मोदी, शाह के टोंक में नहीं आने के सवाल पर पायलट ने कहा कि बीजेपी के तमाम नेता प्रचार कर रहे है। शायद उनको लगा है कि टोंक में भाजपा फाइट में नहीं है। 
 
भाजपा को नसीहत देते हुए पायलट ने कहा कि जाति-धर्म को लेकर व्यक्ति में द्वेश की भावना नहीं होनी चाहिए। सिंद्धातों पर चुनाव लड़े. किसी को अच्छा बुरा बता कर चुनाव नहीं जीत सकते। भाजपा के 180 प्लस से जीत के दावे पर पायलट ने कहा कि मैं दावे नहीं करता है, लेकिन छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और राजस्थान तीनों राज्यों में मिलाकर भी 180 सीटे नहीं आने वाली है। इससे ज्यादा इम्प्रेक्टिल बात मेंने कभी नहीं सुनी।
 
गौरतलब है कि 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर सात दिसम्बर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया। चुनाव के परिणाम 11 तारीख को परिणाम आएंगे। अब देखना ये है कि जनता किस दल के हाथों में राजस्थान की कमान सौंपती है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS