ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
गाजियाबाद में गिरी 5 मंजिला इमारत, एक की मौत व कई लोग घायल
By Deshwani | Publish Date: 22/7/2018 7:29:25 PM
गाजियाबाद में गिरी 5 मंजिला इमारत, एक की मौत व कई लोग घायल

 गाजियाबाद। गाजियाबाद के आकाशनर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ा हदसा हो गया जिसमें एक की मौत हो गई व कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने 7 मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला। इमारत के मलबे में कई और लोगों के दबे होने की खबर के बाद राहत बचाव का काम तेज कर दिया गया है। बचाव के काम में NDRF के साथ लोकल पुलिस लगी है। दिल्ली NCR में लगातार बारिश होने के कारण राहत बचाव के काम में देरी हो रही है।

 
ये खबर भी सामने आ रही है कि इमारत को अवैध तरीके से बनाया जा रहा था और इसमें घटिया किस्म के सामान का प्रयोग किया जा रहा था। फिलहाल प्रशासन और मेडिकल टीम मौते पर पहुंच कर स्थिती को संभालने में जुटी है। बता दें इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में इमारत गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।
 
डीएम का कहना है कि इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
गाजियाबाद हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है, उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं।  
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS