ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
राज्य
पंजाब बोर्ड: 12 वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2018 1:53:43 PM
पंजाब बोर्ड: 12 वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

 मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12 वीं कक्षा की मैरिट सूची जारी कर दी है। बाकि रिजल्ट कल www.pseb.ac.in वेबसाइट पर उपल्ध करवाया जाएगा।  पंजाब बोर्ड ने 12वीं क्लास के एग्जाम 28 फरवरी से 24 मार्च के बीच लिए थे। इस साल 3,27,159 स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड के 12वीं क्लास के एग्जाम दिए थे और 4,06,200 स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड से 10वीं क्लास के एग्जाम दिए थे। पिछले वर्ष पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने मई के तीसरे सप्ताह में पीएसईबी कक्षा 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। 2017 में, पीएसईबी कक्षा 10 यानी मैट्रिक परीक्षा का पास प्रतिशत 57.50 और पीएसईबी कक्षा 12 वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के लिए 62.36 प्रतिशत था।

अकादमिक में तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी, लुधियाना की छात्रा पूजा जोशी ने पंजाब में 441 (98%) अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जबकि उसी स्कूल के विवेक राजपूत ने 439  (97.55) अंक हासिल किए हैं वहीं दशमेश पब्लिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स, बादल (श्री मुक्तासर साहिब) की जसनूर कौर ने 438 (97.33%) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
 
बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना की छात्रा प्राची गौर ने पूरे पंजाब में 450 अंक (100%) प्राप्त करके पहली पोजीशन हासिल की, जबकि उसी स्कूल के पुष्विंदर कौर ने 450 अंक (100%) और संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखीया (फरीदकोट) की स्टूडे्ट मनदीप कौर ने 448 (99.56%) अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS