ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी कर रहे वसूली : कौशल किशोर
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2018 3:13:12 PM
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी कर रहे वसूली : कौशल किशोर

लखनऊ, (हि.स.)। मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने कहा कि लखनऊ के मलिहाबाद विधान सभा में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी वसूली कर रहे हैं। पांच हार्स पावर पर तय बिल 834 के स्थान पर हजारों रूपये का बिल भी बना कर भेजा जा रहा है। 

सांसद कौशल किशोर ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार ने पांच हार्स पावर वाले विद्युत कनेक्शन में किसानों से विद्युत बिल केवल 834 रूपये ही लेना तय किया हुआ है। इसके विपरित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद में घूम घूमकर अवैध वसूली कर रहे हैं और तय बिल से ज्यादा का बिल भेजकर किसानों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा रहे हैं। 

 

उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मध्यांचल के एमडी से उन्होंने की और बार बार शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद भी अधिकारी चुप्पी साधकर बैठे हुये हैं और उनके द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि विद्युत न्यामक आयोग ने इस पर जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। आयोग को शिकायत की गयी है कि एमडी की जानकारी में सरकार विरोधी कार्य, किसान विरोधी और जन विरोधी कार्य विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता होनी है। किसानों के हित में बनने वाली योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचे और किसान खुशहाल हो, इसके लिये अधिकारी काम करें। ना कि किसान विरोधी कार्य करें। किसानों के खिलाफ किये मुकदमों को भी वापस लिया जाये। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS