ब्रेकिंग न्यूज़
समस्तीपुर: नगर निगम कार्यालय पर पार्षदों ने की तालाबंदी, 5 सूत्री मांगों को लेकर दे रहे धरनाप्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दीश्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने अगले महीने ईंधन के दामों में भारी कटौती होने की संभावना जताईबिहार के सीतामढ़ी में सोमवार की सुबह 3:30 बजे पुलिस व शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की मौत, तीन गिरफ्तारएक अप्रैल से पहले स्कूलों के सत्र शुरू करने से मना किया केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई सचिव नेअन्य देशों के मंत्रियों के साथ गोलमेज कांफ्रेंस में शामिल हुए कृषि मंत्री श्री तोमरमनीष कश्यप ने बेतिया में आत्मसमर्पण किया, बिहार पुलिस ने कहा- इनके वीडियो से दंगा भड़का, कुछ ने कहा- कुव्यस्था के खिलाफ आवाज उठाईबिहार विधान सभा काफी हंगामेदार, भाजपा ने सूचना एवं प्राद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी मांग की
बिहार
मनीष कश्यप ने बेतिया में आत्मसमर्पण किया, बिहार पुलिस ने कहा- इनके वीडियो से दंगा भड़का, कुछ ने कहा- कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई
By Deshwani | Publish Date: 18/3/2023 12:32:20 PM
मनीष कश्यप ने बेतिया में आत्मसमर्पण किया, बिहार पुलिस ने कहा- इनके वीडियो से दंगा भड़का, कुछ ने कहा- कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई

बेतिया। करीब एक पखवाड़े तक विवादों में रहे मनीष कश्यप ने बिहार में पश्चिमी चम्पारण के जगदीशपुर थाने में आज आत्मसर्मपण कर दिया। यह सूचना बिहार पुलिस ने दी है।

इनके खिलाफ एक से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। बिहार पुलिस व तमिलनाडु पुलिस ने एक विवादित वीडियो के विरूद्ध मामला दर्ज किया ही था। एक-दो दिनों पहले आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भी एक मामला दर्ज किया था। इसीलिए  पुलिस को उनकी तलाश थी। 

बिहार पुलिस ने शनिवार को 9:58 बजे सुबह सोशल मीडिया में यह जानकारी दी कि मनीष कश्यप ने पुलिस एवं आर्थिक अपराध इकाई (EOU ) की दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।


बिहार पुलिस के अुनसार तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध  थाना  कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण।

मनीष कश्यप यूट्यूबर हैं। जिनके लाखों व्यूवर हैं। पिछले एक पखवाड़े से वे विवादों में थे। हालांकि इनके  वीडियो के समर्थक हैं। तो कई विरोधी भी है।  कई लोगों का यह भी कहना है कि वे कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। हालांकि कुछलोगों का यह भी मानना है कि वे यूट्यूब के माध्यम से पीत पत्रकारिता करते हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS