बिहार
बिहार के 7 विश्वविद्यालयों के लिए नये कुलपतियों की नियुक्ति शीघ्र, सर्च कमेटी गठित
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2023 12:26:10 PM
पटना। बिहार के 7 विश्वविद्यालयों के लिए कुलपतियों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। इसके लिए सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है। राजभवन ने राज्य के सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन कर दिया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि सितंबर माह तक यह नियुक्ति कर दी जाएगी। नियुक्ति को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी।
साक्षात्कार और अन्य योग्यता के आधार पर कमेटी के द्वारा एक पैनल बनाकर नियुक्ति की अनुशंसा राज्यपाल सह कुलाधिपति को की जाएगी। इसके बाद कुलाधिपति के द्वारा मुख्यमंत्री से परामर्श लेकर अंतिम रूप से एक नाम का चयन कर कुलपति की नियुक्ति की जाएगी। सर्च कमेटी में राज्य सरकार के एक प्रतिनिधि भी शामिल किये गए हैं।
उम्मीद जतायी जा रही है कि सितंबर माह तक यह नियुक्ति कर दी जाएगी। नियुक्ति को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी।
राज्य के सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति होनी है, उनमें पटना विवि, जय प्रकाश विवि, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, बीआरए
बिहार विवि, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि, एलएन मिथिला विवि और बीएन मंडल विवि शामिल
हैं।