ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
भारत-नेपाल के अधिकारियों व व्यपारियों की हुई बैठक
By Deshwani | Publish Date: 15/4/2023 10:34:55 PM
भारत-नेपाल के अधिकारियों व व्यपारियों की हुई बैठक

रक्सौल अनिल कुमार। शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्र स्थित नेपाल साइड के आईसीपी के भवन में भारत-नेपाल के अधिकारियों व व्यपारियों की बैठक संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता भारत के तरफ से पूर्वी चम्पारण के नए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल कर रहे थे। 

 
 
 
 
 
 
इस दौरान वीरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने भारतीय अधिकारियों का ध्यान अपने ओर आकृष्ट कराते हुए भारत से आने वाले सामानों में हो रही परेशानियों से अवगत कराया तो मदेश प्रांत के वाणिज्य उद्योग संघ के अध्यक्ष अशोक तेमानी ने कहा कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले वाहनों को होने वाली कठिनाई को कम करने की बात कही।बैठक के उपरांत पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने उद्योगपतियों के द्वारा उठाए गए मुद्दे व समस्याओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। 
 
 
 
 
 
मौके पर पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, बेतिया एसपी, बगहा एसपी, पूर्वी चम्पारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, जिला प्रशासन कार्यालय के मुख्य जिला अधिकारी परसा हीरालाल रेग्मी, बारा के उप मुख्य जिला अधिकारी कृष्ण प्रसाद आचार्य, जिला पुलिस कार्यालय परसा के मुख्य पुलिस अधीक्षक कोमल शाह, सशस्त्र पुलिस अधीक्षक परसा सुमन थपलिया, बारा के पुलिस अधीक्षक होबिंद्र बोगती, बारा टॉप के सशस्त्र पुलिस अधीक्षक बहादुर डांगी, फेडरेशन ऑफ नेपाल इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मधेश प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष गणेश लाठ, बीरगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष माधव राजपाल, महासचिव आशीष लाठ सहित अन्य प्रमुख और दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS