ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को कई देशों के विदेशी रूपयो के साथ किया गिरफ्ताररक्सौल में गणेश महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजनभारत-नेपाल सीमा पर एक संदिग्ध बगलादेशी गिरफ्तारमोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 से शुरू होगी पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना, 140 जातियों को मिलेगा लाभमोतिहारी: ईस्ट चंपारण लायंस ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजनविश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्चयूजीसी ने कहा- डिग्री व प्रोविजनल प्रमाणपत्रों पर आधार नम्बर छापने की अनुमति नहींविकास वैभव और चिराग पासवान को मानव अधिकार रक्षक की महिला टीम ने बांधी राखी
नेपाल
नेपाल: एक कार्यक्रम के बीच बीरगंज में रात्रि बाजार की शुरूआत की गयी
By Deshwani | Publish Date: 14/4/2023 10:28:03 PM
नेपाल: एक कार्यक्रम के बीच बीरगंज में रात्रि बाजार की शुरूआत की गयी

रक्सौल अनिल कुमार। एक कार्यक्रम के बीच वीरगंज में रात्रि बाजार की शुरूआत की गयी। वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह, सांसद प्रदीप यादव, वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, वीरगंज महानगरपालिका के मुख्य प्रशासनिक अधिकृत लक्ष्मी प्रसाद पौडेल के द्वारा संयुक्त रूप से बैलुन उड़ाकर किया गया। इसके बाद आतिशबाजी के साथ इस इवेंट की शुरूआत हुई। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने को लेकर भारत और नेपाल से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। 

 
 
 
 
 
 
आयोजनकर्ता वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने बताया कि नये साल विक्रम संवत 2080 के मौके पर हमलोगों के द्वारा प्रायोगिक तौर पर तीन दिन का नाइट मॉर्केट लगाये है, रिस्पांस अच्छा रहा तो इसकी नियमित शुरूआत भी की जायेगी। इससे छोटे व्यापारियों को काफी फायदा मिल रहा है। वहीं सासंद प्रदीप यादव ने भी वीरगंज महानगरपालिका के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह प्रयास काफी अच्छा है।छोटे व्यापारियों को भी इसमें अपने दूकान को प्रमोट करने का मौका मिल रहा है जो काबिलेतारिफ है।
 
 
 
 
 
रक्सौल से रात्रि बाजार में शामिल होने गये लोगों ने भी इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यहां बता दे कि 13 अप्रैल से आयोजित नाइट मॉर्केट का समापन 15 अप्रैल को होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों को यहां पहुंचने की संभावना है। मेयर राजेशमान सिंह ने बताया कि कुछ दिनों में हमलोग वीरगंज में ऐसा माहौल देना चाहते है कि पर्यटक जब नेपाल आये तो सीधे काठमांडू, पोखरा न जाकर पहले कुछ दिन वीरगंज में बिताये।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS