ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
बिहार
पुलिस ने मोतिहारी व आसाम निवासी महिला सहित 3 को 8.9 किग्रा ट्रामाडोल युक्त नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा
By Deshwani | Publish Date: 19/3/2023 6:06:11 PM
पुलिस ने मोतिहारी व आसाम निवासी महिला सहित 3 को 8.9 किग्रा ट्रामाडोल युक्त नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा

फोटो- देशवाणी।

 मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण की ढाका पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक पूर्वी चम्पारण के ढाका के अलावा महिला सहित दो आसाम के निवासी हैं। ढाका पुलिस का कहना है कि ये ड्रग तस्कर हैं और इनके पास से करीब 10 किग्रा नशीला पदार्थ पाया गया है। तीनों के बस में सवार पकड़ा गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को ड्रग की खेप आने की सूचना थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गयी। गठित विशेष टीम ने एक बस में छापामारी की। पुलिस ने बताया कि छापेमारी क्रम में बस में बैठे 03 तस्करों को 8.9 किग्रा ट्रमाडोल युक्त नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। इनपर प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS