ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
बिहार
पुलिस ने मोतिहारी व आसाम निवासी महिला सहित 3 को 8.9 किग्रा ट्रामाडोल युक्त नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा
By Deshwani | Publish Date: 19/3/2023 6:06:11 PM
पुलिस ने मोतिहारी व आसाम निवासी महिला सहित 3 को 8.9 किग्रा ट्रामाडोल युक्त नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा

फोटो- देशवाणी।

 मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण की ढाका पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक पूर्वी चम्पारण के ढाका के अलावा महिला सहित दो आसाम के निवासी हैं। ढाका पुलिस का कहना है कि ये ड्रग तस्कर हैं और इनके पास से करीब 10 किग्रा नशीला पदार्थ पाया गया है। तीनों के बस में सवार पकड़ा गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को ड्रग की खेप आने की सूचना थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गयी। गठित विशेष टीम ने एक बस में छापामारी की। पुलिस ने बताया कि छापेमारी क्रम में बस में बैठे 03 तस्करों को 8.9 किग्रा ट्रमाडोल युक्त नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। इनपर प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS