बिहार
पुलिस ने मोतिहारी व आसाम निवासी महिला सहित 3 को 8.9 किग्रा ट्रामाडोल युक्त नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा
By Deshwani | Publish Date: 19/3/2023 6:06:11 PM
फोटो- देशवाणी।
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण की ढाका पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक पूर्वी चम्पारण के ढाका के अलावा महिला सहित दो आसाम के निवासी हैं। ढाका पुलिस का कहना है कि ये ड्रग तस्कर हैं और इनके पास से करीब 10 किग्रा नशीला पदार्थ पाया गया है। तीनों के बस में सवार पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को ड्रग की खेप आने की सूचना थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गयी। गठित विशेष टीम ने एक बस में छापामारी की। पुलिस ने बताया कि छापेमारी क्रम में बस में बैठे 03 तस्करों को 8.9 किग्रा ट्रमाडोल युक्त नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। इनपर प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है।