ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
राष्ट्रीय
पूर्व केन्द्रीय कृषिमंत्री सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे स्थायी संसदीय समिति का वरिष्ठ नागरिकों के हक में संसद में सिफारिश पेश
By Deshwani | Publish Date: 13/3/2023 11:00:00 PM
पूर्व केन्द्रीय कृषिमंत्री सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे स्थायी संसदीय समिति का वरिष्ठ नागरिकों के हक में संसद में सिफारिश पेश

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह।

नई दिल्ली। (तुगलकाबाद कार्यालय)।  पूर्व केन्द्रीय कृषिमंत्री भाजपा सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने वरिष्ठ नागरिकों के हक में संसद में एक रिपोर्ट पेश की है। भाजपा सांसद श्री सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने कोरोना महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में मिलने वाली छूट को फिर बहाल करने की सिफारिश संसद पेश की गयी है।

दरअसल 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिरष्ठ नागरिकों को ट्रेन की अरक्षित टिकटों पर 25 प्रतिशत की छूट मिलती थी। जिसे 20 मार्च 2020 से बंद कर दिया है। इसी छूट को फिर से बहाल करने की सिफारिश की गयी है।

भाजपा सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी संसदीय समिति कोरोना महामारी पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया मिलने वाली छूट को फिर बहाल करने सिफारिश की संसद पेश की गई। अपनी रिपोर्ट समिति सभी श्रेणी की ट्रेनों में छूट को बहाल करने को कहा है। गौरतलब कि कोरोना महामारी दौरान 20 मार्च 2020 को रेलवे किराया मिलने वाली रियायत को बंद कर दिया गया था।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS