ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
भारत में 61 लाख के पार कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक नए मामले
By Deshwani | Publish Date: 29/9/2020 12:30:52 PM
भारत में 61 लाख के पार कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक लोग इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ देश में कोविड-19 महामारी से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 61 लाख के पार पहुंच गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 776 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में कुल मृतकों की संख्या 96 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 70589 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा 776 और मरीजों की मौत हो गई है। अब देश में इस महामारी से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार करके 61,45,292 तक पहुंची है। इनमें से देशभर में अब तक 96,318 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। 
 
फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 9,47,576 सक्रिय मामले हैं। अच्छी बात यह है कि भारत में कोविड-19 से संक्रमित 51,01,398 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। उधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 28 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,31,10,041 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 11,42,811 सैंपल कल टेस्ट किए गए। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS