ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
शीतकालीन सत्र: राज्यसभा में गृहमंत्री शाह ने कहा-कश्मीर में हालात सामान्य, नहीं गई किसी की जान
By Deshwani | Publish Date: 20/11/2019 1:57:03 PM
शीतकालीन सत्र: राज्यसभा में गृहमंत्री शाह ने कहा-कश्मीर में हालात सामान्य, नहीं गई किसी की जान

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हालातों को लेकर सदन को जानकारी दी। गृहमंत्री ने कहा कि 370 हटने के बाद वहां एक भी गोली नहीं चली। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में कई तरह की भ्रांतियां इस बारे में फैली हुई है। राज्य में 5 अगस्त के बाद पुलिस फायरिंग की वजह से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई। उन्होंने कहा कि वहां पर कई सुविधाओं को चालू कर दिया गया है।

 
गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में टेलिफोन सेवाएं और मोबाइल सेवा चालू है। जरूरी कार्यों के लिए इंटरनेट केंद्र भी खोले गए हैं। बैंकिंग सेवा पूरी तरह से चालू है। मीडिया स्वतंत्र रूप से काम कर रही है। सभी सरकारी ऑफिस खुले हैं। पत्थरबाजी की घटनाओं में पिछले साल के मुकाबले कमी आई है। सभी स्कूल खुले हैं। परीक्षा अच्छे तरीके से ली जा रही है। सभी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं।
 
संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरा दिन की शुरूआत भी हंगामेदार रही। कांग्रेस समेत विपक्ष की कई पाटियों ने सदन के कार्यवाही के दौरान काफी हंगामा किया। वहीं इसी बीच सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के लिए राज्यपाल की रिपोर्ट सदन में पेश की। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम.वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारे नेताओं की सुरक्षा के मुद्दों को पक्षपातपूर्ण राजनीतिक विचारों से परे होना चाहिए।
 
इसके जवाब में भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ राजनीतिक नहीं है। सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। गृह मंत्रालय का एक बहुत ही निर्धारित पैटर्न है और एक प्रोटोकॉल है। यह एक राजनेता द्वारा नहीं किया जा रहा है। यह गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है और खतरे की धारणा के अनुसार सुरक्षा दी जाती है और वापस ले ली जाती है। वहीं कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में प्रदूषण का भी मुद्दा उठाया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS