ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पी चिदंबरम के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई: कांग्रेस
By Deshwani | Publish Date: 22/8/2019 12:15:07 PM
पी चिदंबरम के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने आज केन्द्र सरकार पर आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व गृह एवं वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को बिना किसी सबूत और कारण के गिरफ्तार करवाने तथा राजनीतिक द्वेष में लोकतंत्र व कानून की हत्या का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि उनका गुनाह इतना ही था कि उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए थे। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने मीडिया की भूमिका और सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

 
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारवार्ता में कहा कि पूरे मामले में पी. चिदंबरम के खिलाफ न कोई प्राथमिकी है और न ही जांच एजेंसियों ने कोई आरोपपत्र दाखिल किया है। वह और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम कई बार जांच एजेंसियों (सीबीआई और ईडी) के सामने पेश हो चुके हैं। मामले में केवल एक महिला की गवाही को आधार बनाकर पूर्व वित्तमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। वह महिला खुद अपनी बेटी की हत्या के मामले में जेल में है और मामले में दोषी भी है।
 
आईएनएक्स मामले में आरोप है कि चिदंबरम ने वित्तमंत्री रहते हुए अपने बेटे को लाभ पहुंचाने के लिए एक मीडिया कंपनी में निवेश का मार्ग प्रशस्त किया था। सुरजेवाला का कहना है कि विदेशी निवेश लाने वाली कंपनी और इसे अनुमति देने वाले विदेशी निवेश एवं प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) के किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ यह निकलता है कि चोरी का जिन पर आरोप है और जिन्होंने उसे अनुमति दी दोनों के ही खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। केवल पी. चिदंबरम को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा किया गया।
 
कांग्रेस नेता ने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक वकील होने के नाते वह मानते हैं कि तकनीकी आधार पर किसी व्यक्ति को न्याय से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि याचिका में किसी त्रुटि को आधार बनाकर आजादी और मौलिक अधिकारों से जुड़े मामलों को टाला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कई मामलों में स्वतः संज्ञान लेकर या गंभीर मामलों में बिना कागजी कार्रवाई के भी काम करता रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS