ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश ने की वृद्धजनों के लिए नयी पेंशन योजना की शुरुआत, 1.35 लाख वृद्धजनों को मिला लाभ
By Deshwani | Publish Date: 14/6/2019 2:54:33 PM
मुख्यमंत्री नीतीश ने की वृद्धजनों के लिए नयी पेंशन योजना की शुरुआत, 1.35 लाख वृद्धजनों को मिला लाभ

पटना। बिहार सरकार ने  वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 1.35 लाख वृद्धजनों को अप्रैल, 2019 से दो-दो महीने की पेंशन देकर योजना की शुरुआत कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में पेंशन भुगतान की शुरुआत की। 

 
इस योजना से प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक उम्र की 36 लाख महिला-पुरुषों को लाभ मिलेगा ओर इसके लिए खजाने पर सालाना 1800 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध को मासिक 400 रुपये और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों को मासिक 500 रुपये पेंशन मिलेगी। 
 
उन्होेंने कहा कि अप्रैल, 2019 से शुरु हुई इस योजना के तहत पेंशन का भुगतान अगस्त से होता। समाज कल्याण विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 1.35 लाख वृद्धों की पेंशन स्वीकृत कर अप्रैल-मई की राशि आरटीजीएस के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाते में भेज दी है। यह विभाग का सराहनीय कदम है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा सरकारीकर्मियों या अन्य कोई भी पेंशन वाले को इस नयी वृद्धजन पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। जिन्हें कोई भी पेंशन नहीं मिलती है, उन सबों को चाहे वे धनी हों या गरीब, सभी जाति, वर्ग व समाज के बूढ़ा-बूढ़ी को इसका लाभ सुलभ होगा। सरकार ने मोबाईल से आवेदन देने पर भी वृद्धजन पेंशन स्वीकृत करेगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS