ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
मुंबई ओवरब्रिज हादसा: पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख, सीएम फडण‍वीस ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
By Deshwani | Publish Date: 15/3/2019 11:02:33 AM
मुंबई ओवरब्रिज हादसा: पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख, सीएम फडण‍वीस ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मुम्बई/नई दिल्ली। देश के आर्थिक महानगर मुम्बई में गुरुवार देर शाम हुए फुट ओवर ब्रिज हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है। 

 
पीएम ने कहा, ‘घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। महाराष्ट्र सरकार हर संभव मदद मुहैया करवा रही है।’
 
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ब्रिज हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुम्बई फुटओवर ब्रिज हादसे की ख़बर से मुझे बेहद दुःख हुआ है । मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हैं उन्हें जल्द से जल्द राहत मिले मेरी ये ईश्वर से प्रार्थना है।
 
 
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुम्बई फुट ओवर ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है।
 
 
मुम्बई में टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग के पास हुए फुटओवर ब्रिट हादसे पर महाराष्ट्र से सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने इस बारे में बीएमसी कमिश्नर और मुम्बई पुलिस से बात की है और तेजी से राहत कार्य करने को कहा है।’ उन्होंने ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। घायलों के इलाज का खर्च भी राज्‍य सरकार ही वहन करेगी।
 
 
रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से भी हादसे को लेकर एक ट्वीट आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हादसे में पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। रेलवे डॉक्टर और कर्मचारी राहत कार्य में सहयोग दे रहे हैं।
 
 
कांग्रेस के नेता मिलिंद देवरा ने मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। देवरा ने कहा कि यदि सरकार इस जनता में यह संदेश देना चाहती है कि ऐसा हादसा मुंबई वालों के साथ फिर से न हो, तो इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
 
हादसे में घायल हुए लोगों को देखने के लिए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों और उनके परिवार के लोगों के साथ मुलाकात की.
 
फुटओवर ब्रिज हादसे में घायल लोगों को देखने मुम्बई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल पहुंचे हैं। फिलहाल 30 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं।
 
 
मुम्बई फुटओवर ब्रिज हादसे में जिन दो महिलाओं की मौत हुई है वो दोनों नर्स बताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों नर्स जीटी अस्पताल में काम करती थीं। दोनों नाइट शिफ्ट के लिए अस्पताल जा रही थीं। इसी जीटी हॉस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS