ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
राष्ट्रीय
पश्चिम बंगाल: हुगली जिले में नहर में गिरी बस, 6 की मौत, 20 घायल
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2018 1:48:54 PM
पश्चिम बंगाल: हुगली जिले में नहर में गिरी बस, 6 की मौत, 20 घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। हुगली जिले के हरिपाल में एक बस के नहर में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। स्थानीय लोग और पुलिस की टीम बचाव कार्यों में जुटी है।

 
पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि ये बस कोलकाता जा रही थी। लेकिन सुबह बस अचानक गोजरमोड़ के निकट डाकतिया खाल नामक नहर में जा गिरी। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। हादसे के दौरान घायलों को हरिपाल अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 
 
 
हादसे के बाद 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक शख्स की मौत अस्तपाल ले जाते वक्त हुई। बता दें कि इसी प्रकार के एक साल भर पहले हुए हादसे में पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित तेहट्टा गांव में एक बस नहर में गिर गई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS