ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
विराट के बाद राहुल गांधी ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज
By Deshwani | Publish Date: 24/5/2018 6:43:51 PM
विराट के बाद राहुल गांधी ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज दिया है। लेकिन यह कोई फिटनेस चैलेंज नहीं है बल्कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर ये राहुल की 'चैलेंज पॉलिटिक्स' है। विराट कोहली के चैलेंज के बहाने राहुल ने बहुत ही चतुराई से प्रधानमंत्री मोदी को फ्यूल चैलेंज स्वीकारने की चुनौती दी है।

 

राहुल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का उनका चुनौती स्वीकार करें। राहुल ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री उनका यह चुनौती स्वीकार नहीं करते हैं तो फिर कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन करेगी।

 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रिय प्रधानमंत्री, अच्छा लगा कि आपने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया है। यहां एक चैलेंज मेरी तरफ से है : ईंधन की कीमतें कम करिए या फिर कांग्रेस आपसे ऐसा कराने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी। दरअसल, कोहली ने ट्विटर पर खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा शुरू की गई मुहिम हम फिट तो इंडिया फिट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को फिटनेस चैलेंज टैग किया था। इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए आज ट्वीट किया,चुनौती स्वीकार है विराट। मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS