ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सुप्रीम कोर्ट की जज वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा बन सकती है
By Deshwani | Publish Date: 26/4/2018 2:13:02 PM
सुप्रीम कोर्ट की जज वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा बन सकती है

 नई दिल्ली। मोदी सरकार वरिष्ठ वकील इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बना सकती है।कानून मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यन्यायाधीश केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट के लिए प्रोन्नत करने का फैसला अभी लटका हुआ है।

 
सुप्रीम कोर्ट के रिक्त पदों के लिए दोनों के कानूनविदों की नियुक्ति की सिफारिश की पत्रावली 22 जनवरी से कानून मंत्रालय के पास है। शीर्ष न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली कोलजियम ने दोनों नामों के लिए सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हुई स्वीकृति की प्रक्रिया में सिर्फ इंदू मल्होत्रा के नाम को आगे बढ़ाया है।
 
मोदी सरकार मल्होत्रा को नियुक्त करने की प्रक्रिया को पूरा कर रही है। सरकार का मानना है कि जस्टिस जोसेफ के नाम की संतुस्ति में कोलजियम ने वरिष्ठता और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व जैसे मानदंडों का ध्यान नहीं रखा गया। हाईकोर्ट के 669 न्यायाधीशों में वरिष्ठता के लिहाज से जस्टिस जोसेफ 42वें नंबर हैं।
 
सरकार अगर कोलजियम की सिफारिश से अलग राय रखती है तो उसे मुख्य न्यायाधीश को उसके बारे में बताना होता है। इसलिए जल्द ही कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस बारे में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को पत्र लिख सकते हैं। सरकार नियुक्तियों के विषय को अब और लंबित नहीं रखना चाहती है। वह जल्द ही सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के लिए न्यायाधीशों की निुयक्ति की प्रक्रिया पूरी करना चाहती है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS