ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
तमिलनाडु में फिर क्षतिग्रस्‍त की गई पेरियार की प्रतिमा, पुलिस ने दर्ज किया केस
By Deshwani | Publish Date: 20/3/2018 3:37:17 PM
तमिलनाडु में फिर क्षतिग्रस्‍त की गई पेरियार की प्रतिमा, पुलिस ने दर्ज किया केस

 चेन्‍नई। तमिलनाडु में समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी 'पेरियार' की प्रतिमा को फिर क्षतिग्रस्‍त किया गया है। मामला पुडुकोट्टाई जिले में सामने आया है। वहां अज्ञात लोगों ने पेरियार की प्रतिमा को क्षतिग्रस्‍त किया है। घटना पर पुलिस ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। बता दें इससे पहले भी पेरियार की प्रतिमा को क्षतिग्रस्‍त किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। देश के अलग-अलग हिस्‍सों में डॉ. भीमराव आंबेडकर, व्‍लादिमीर लेनिन की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्‍त किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।

 
छह मार्च को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में भी पेरियार की प्रतिमा को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर देने की घटना सामने आई थी। पुलिस ने उस दौरान दावा किया था कि दो व्‍यक्तियों ने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया था। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मुथुरमन और फ्रांसिस के तौर पर हुई है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS