ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
निर्भया की मां विवादित टिप्पणी पर बोलीं, 'मेरे संघर्ष के बारे में कुछ कहते तो अच्छा होता'
By Deshwani | Publish Date: 16/3/2018 6:49:45 PM
निर्भया की मां विवादित टिप्पणी पर बोलीं, 'मेरे संघर्ष के बारे में कुछ कहते तो अच्छा होता'

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में फंस गए है। सांगलियान ने बेंगलुरु में महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम 'निर्भया अवॉर्ड' में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 2012 दिसंबर में दिल्ली में हुए गैंगरेप की पीड़िता निर्भया की मां आशा देवी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दे दिया। सांगलियान ने कहा, निर्भया की मां आशा देवी के बारे में कहा कि उनका फिजिक (काया) बहुत सुंदर है और वह ‘सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि निर्भया कितनी सुंदर रही होगी।’ 

 
आपको बता दें कि जिस कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी सांगलियान ने यह बयान दिया उसमें कर्नाटक की आईपीएस अधिकारी डी रूपा भी मौजूद थीं। डी रूपा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कार्यक्रम की तस्वीर भी शेयर की है। निर्भया की मां आशा देवी को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पूर्व डीजीपी ने सफाई दी, सांगलियान ने मीडिया से कहा, ' मुझे लगता है कि मेरे द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से मर्यादित था और मुझे लगता है कि लोग इसे बिना वजह तूल दे रहे हैं। मैंने महिलाओं को सुरक्षा और सुरक्षा के महत्व पर जोर देने के लिए कहा, उन्हें हर समय सुरक्षा दी जानी चाहिए' 
 
 वहीं निर्भया की मां आशा देवी ने सांगलियान के बयान पर कहा, 'अगर वह मुझपर व्यक्तिगत टिप्पणी करने की जगह मेरे संघर्ष के बारे में कुछ कहते तो ज्यादा अच्छा होता। यह दर्शाता है कि हमारे समाज में लोगों की सोच नहीं बदली है।'
 
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 की रात को दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से फिजियोथेरेपी की छात्रा एक प्राइवेट बस में अपने दोस्त के साथ बैठी थी। जिसके बाद बस के स्टाफ ने उस छात्रा के साथ चलती बस में रेप कर बर्रबरता की। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और लोग सड़कों पर आ गए थे। इस घटना में पीड़िता निर्भया की 29 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में सभी आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS