ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
देश में भय की राजनीति हावी होना खतरनाक: डॉ मनमोहन सिंह
By Deshwani | Publish Date: 16/12/2017 3:48:19 PM
देश में भय की राजनीति हावी होना खतरनाक: डॉ मनमोहन सिंह

नई दिल्ली, (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी के मौके पर कहा कि देश में उम्मीदों की राजनीति पर भय की राजनीति हावी होना अत्यंत खतरनाक है। उन्होंने कहा, 'राहुल ऐसे समय में हमारी पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे हैं, जब देश की राजनीति में अशांत माहौल व्याप्त है।'

मनमोहन सिंह ने कहा, 'एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् ने इस बात का उल्लेख किया कि देश में उम्मीदों की राजनीति पर भय की राजनीति हावी होना अत्यंत खतरनाक है। हमलोग इन उम्मीदों की राजनीति में परिवर्तन लाने और इसे बनाए रखने के लिए राहुल गांधी पर निर्भर हैं।' पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी को लंबे समय तक प्रशिक्षित किया गया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की गतिविधियों को बड़े नजदीक से देखा है। राहुल साहस और विनम्रता के साथ समर्पण और प्रतिबद्धता के नेतृत्व की एक नई भावना साथ लाए हैं।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के इतिहास में यह एक अद्भुत दिन है कि सोनिया गांधी अपने बेटे को पार्टी की बागडोर सौंप रही है। पिछले 19 सालों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी ने एक दमदार नेतृत्व पार्टी को दिया है।' 

सिंह ने कहा, 'भारत के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है, अगर मैं कुछ भावुक हो जाऊं तो मुझे क्षमा कर देना क्योंकि अब सोनिया जी पार्टी की कमान राहुल जी को सौंप रही है। हम पार्टी को एकजुट रखने के लिए सोनिया जी को सलाम करते हैं, वह पिछले 19 सालों से इस जिम्मेदारी को निभाती आई है।'

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS