ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भाजपा के नफरत फैलाने की राजनीति का हम प्यार से जवाब देंगे : कांग्रेस अध्यक्ष
By Deshwani | Publish Date: 16/12/2017 1:37:53 PM
भाजपा के नफरत फैलाने की राजनीति का हम प्यार से जवाब देंगे : कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस की कमान सम्भालते ही राहुल गांधी ने शनिवार को अपने पहले सम्बोधन में केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पूरे देश में आग और हिंसा फैलाई जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'आज प्रधानमंत्री देश को पीछे ले जा रहे हैं। एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है। यही हम भाजपा के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे देश में आग और हिंसा फैलाई जा रही है।'

राहुल गांधी ने कहा, 'पूरे देश में सिर्फ एक शक्ति है जो इसे रोक सकती है और वह है कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता। वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं। वे आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं। वे गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं।'

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' नारे पर पलटवार करते हुए कहा, 'हम भाजपा के लोगों को भी भाई-बहन मानते हैं। वे हमें मिटाना चाहते हैं। हम ऐसा नहीं सोचते। हम नफरत का मुकाबला नफरत से नहीं करते, प्यार से करते हैं। हम भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं, पर उनसे नफरत नहीं करते।' 

राहुल गांधी ने कांग्रेस को 'ग्रैंड ओल्ड ऐंड यंग पार्टी' बनाने की बात कहते हुए कहा, 'मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि हम काग्रेस को हिंदुस्तान की ग्रैंड ओल्ड ऐंड यंग पार्टी बनाने जा रहे हैं। मैं आपको निमंत्रण देता हूं कि आइये, प्यार का भाईचारे का हिन्दुस्तान बनाते हैं। हम क्रोध और गुस्से की राजनीति को हराएंगे।' राहुल गांधी ने कहा, 'राजनीति में आने से पूर्व मैंने लंदन के मोनिटर ग्रुप में तीन साल नौकरी की इसके बाद 34 वर्ष की उम्र में मैंने राजनीति में कदम रखा।'

इस दौरान मंच पर सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, मोतीलाल वोरा, मधुसूदन मिस्त्री, जनार्दन द्विवेदी मौजूद रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS