ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
शोपियां मुठभेड़ : तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद
By Deshwani | Publish Date: 13/8/2017 7:35:43 PM
शोपियां मुठभेड़ : तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

 जम्मू,  (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि दो आतंकवादी फरार होने में कामयाब हो गए। इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए। सभी आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सदस्य थे। मुठभेड़ जिले के जैनपोरा क्षेत्र के अवनीरा गांव में शनिवार देर रात शुरू हुई थी।

कश्मीर आईजीपी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, पहले पांच आतंकियों की मौजूदगी की खबर थी। माना जा रहा है कि इसमें से दो आतंकी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवानों के नाम इलयाराजा और गोवई सुमेध वामन हैं, जबकि एक कैप्टन सहित तीन अन्य घायल हुए हैं।

सुरक्षाबलों को शनिवार शाम को शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके के अवनीरा गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया था। 

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने शोपियां के अवनीरा गांव में उन्हें घेर लिया। इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। 

मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान उमर माजिद शेख निवासी कठपोरा, अदिल मलिक निवासी मलिकगुंड शोपियां और इरफान ऊल शेख निवासी मलदेरा शोपियां के रूप में हुई है। उनका संबंध पाक परस्त आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से था। उनके कब्जे से तीन एके-47 राइफलें भी बरामद हुई हैं। 

मुठभेड़ के बाद भड़की हिंसा में 12 घायल

दूसरी ओर, शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद भड़की हिंसा में 12 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। उन्हें जैनपोरा के सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। दो युवकों को गोली लगने और एक को आंख में पैलेट गन की गोली लगने से घायल होने के कारण विषेश इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया गया। गोली लगने से घायल हुए एक युवक की पहचान अहमद भट्ट के रूप में हुई है। उसे जैनपोरा के सीएचसी से एसएमएचएस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS