ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
झारखंड: बोकारो पुलिस ने 6.4 किलो यूरेनियम के साथ 7 तस्कर को किया गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 3/6/2021 9:04:03 PM
झारखंड: बोकारो पुलिस ने 6.4 किलो यूरेनियम के साथ 7 तस्कर को किया गिरफ्तार

रांची। सेंट्रल इंटेलीजेंस ब्यूरो की सूचना पर बोकारो पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित यूरेनियम (एटमिक एनर्जी, न्यूक्लियर पावर का रॉ मेटेरियल) की तस्करी करने वाले सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर बालीडीह व जरीडीह से छापेमारी कर 6.4 किलोग्राम रेडियो एक्टिव यूरेनियम बरामद किया है। 





इस मामले में सभी आरोपियों को बोकारो की हरला पुलिन से गुरुवार को कोविड स्क्रिनिंग के बाद सीमा मिंज की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया। केंद्रीय एजेंसी की सूचना के आधार पर एसपी चंदन कुमार झा ने चार पुलिस टीम गठित की थी।





इसी टीम ने छापेमारी कर आरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ बालीडीह से प्लास्टिक पैक में रखे 4 किलो 600 ग्राम व जैनामोड़ से 900 ग्राम के दो लेदर पैक में रखे कुल 6 किलो 400 ग्राम यूरेनियम बरामद किया है। इस मामले में हरला पुलिस ने 24 (1)(a) परमाणु ऊर्जा अधिनियम 1962 के तहत कुल नौ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। एसपी ने वीडियो जारी कर कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बरामद पदार्थ प्रतिबंधित यूरेनियम है, जिसे तकनीकी रूप से सत्यापित किया जाएगा।




राष्ट्रीय सुरक्षा को आघात पहुंचाने वाले इस संगीन मामले के बाद बोकारो पुकिस चौकस हो गई है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द सेंट्रल जांच एजेंसी इस केस को टेकअप करेगी। मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी मोनिटरिंग भी कर रही है। एसपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग किसी कीमती मेजर मिनरल्स की खरीद-फरोख्त में लगे हुए हैं सूचना को सत्यापित करते हुए यह सफलता हासिल की गई है। जांच टीम में डीएसपी मुकेश कुमार, डीएसपी कुलदीप कुमार इंस्पेक्टर जय गोविंद प्रसाद गुप्ता विनोद कुमार एवं विनय कुमार शामिल थे।





इस संगीन मामले में गिरफ्तार लोगो में हरला रानीपोखर पुराना टांड़ निवासी (26 वर्ष) दीपक महतो, चीरा चास वास्तु विहार फेज 2 निवासी (28 वर्ष) कृष्णकांत राणा, चौफांन वस्ती हरला निवासी (27 वर्ष) पंकज कुमार, चिताही हरला निवासी (37 वर्ष) महावीर महतो, राजेन्द्र नगर बालीडीह निवासी (32 वर्ष) हरेराम शर्मा, चास मेन रोड निवासी (44 वर्ष) बापी चंद्रा, जैनामोड़ जरीडीह निवासी (28 वर्ष) विनोद सिंह शामिल है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS