ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
झारखंड में 1601 नये कोरोना संक्रमित, 12 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 56897
By Deshwani | Publish Date: 10/9/2020 11:30:11 AM
झारखंड में 1601 नये कोरोना संक्रमित, 12 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 56897

रांची। झारखंड में करोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1601 नये मरीज सामने आये हैं। अब झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 56897 हो गयी है। राज्य में अब तक 40659 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15726 हैं। बुधवार को नौ संक्रमितों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 512 हो चुकी है। 

 
रांची में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बुधवार को रांची से 635 नये मरीज मिले, वंही बोकारो से 42, चतरा से 45, देवघर से 73, धनबाद से 43, दुमका से 9, पूर्वी सिंहभूम से 250, गढ़वा से 17, गिरिडीह से 30, गोड्डा से 10, गुमला से 53, हजारीबाग से 46, जामताड़ा से 2, खूंटी से 5, कोडरमा से 11, लातेहार से 15, लोहरदगा से 13, पाकुड़ से 9, पलामू से 7, रामगढ़ से 98, सहिबगंज से 21, सरायकेला से 91, सिमडेगा से 5, पश्चिमी सिंहभूम से 71 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
 
कोरोना का संक्रमण, ओपीडी बंद
रातू प्रखंड स्थित सीएचसी में कार्यरत पांच कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें तीन नर्स व दो महिला सफाईकर्मी शामिल हैं। इससे सीएचसी में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्टाफ व अन्य कर्मी भयभीत हैं। सीएचसी के सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। बुधवार को सीएचसी परिसर को सैनिटाइज कर तत्काल प्रभाव से ओपीडी को बंद कर दिया गया है। प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप ने बताया कि अगले तीन दिनों तक परिसर को सैनिटाइज किया जायेगा। उसके बाद ही ओपीडी चालू किया जायेगा।
 
सदर अस्पताल में 200 बेड का वार्ड
रांची के सदर अस्पताल में 200 बेड की कोविड यूनिट तैयार की जा रही है। राजधानी में स्पेशल ड्राईव और जांच केन्द्र बढ़ाये गये हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। प्रशासन इससे निपटने के लिए नये सेंटर तैयार कर रहे हैं। इसके लिए साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS