ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
किसानों के लिए पेंशन योजना की प्रधानमंत्री ने की शुरुआत, साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का किया उद्धाटन
By Deshwani | Publish Date: 12/9/2019 3:45:48 PM
किसानों के लिए पेंशन योजना की प्रधानमंत्री ने की शुरुआत, साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का किया उद्धाटन

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जलमार्ग के नए युग की शुरुआत करने वाले झारखंड में साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्धाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आईपैड का बदन दबाकर साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्धाटन एवं झारखंड सचिवालय का उद्धाटन किया।
 
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि करोड़ों स्वरोजगारियों को पेंशन योजना की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि झारखंड से ही आयुष्मान योजना शुरु की गई थी और आज कामगारों और किसानों को पेंशन योजना का ऐलान भी यहां से हो रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने 100 दिनों के अंदर कई बड़े फैसले लिए और उन पर काम भी किया। तीन तालाक पर कड़ा कानून बताया। उन्होंने कहा कि देश ने 100 दिन में विकास का ट्रेलर देखा है लेकिन फिल्म अभी बाकी है। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि बंगाल की जनता कट मनी से परेशान है। उन्होंने कहा कि जो बदलाव आज देश में हो रहे हैं, उनके बारे में सोचा भी नहीं गया होगा।
 
बता दें कि सागरमाला योजना का हिस्सा बना झारखंड पहला मल्टी मॉडल टर्मिनल नदियों पर बना पहला ऐसा टर्मिनल है, जो कंटेनर कार्गो हैंडलिंग में सक्षम होगा। सागरमाला योजना का हिस्सा बना झारखंड वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग शुरु होने के बाद कोलकाता बंदरगाह के जरिये यह उत्तर भारत को पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत, बांगलादेश, नेपाल, म्यांमार और अन्य दक्षिण एशिया को जोड़ेगा।
 
 
साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल की लागत करीब 290 करोड़ रुपए है। यह रिकॉर्ड समय में मात्र दो साल में बनकर तैया हुआ है। मोदी ने इसका शिलान्यास 6 अप्रैल 2017 को किया था। झारखंड-बिहार के उद्योगों को वैश्विक बाजार से जोड़ने वाला यह जलमार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के तहत गंगा नदी पर बनाए जा रहे तीन मल्टी-मॉडल टर्मिनलों में से दूसरा टर्मिनल है। इससे पहले नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री ने वाराणसी में पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल (एमएमटी) का उद्धाटन किया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS