ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
मुठभेड़ में दो लाख का इनामी एरिया कमांडर ढेर, सर्च अभियान जारी
By Deshwani | Publish Date: 20/6/2019 11:43:10 AM
मुठभेड़ में दो लाख का इनामी एरिया कमांडर ढेर, सर्च अभियान जारी

सिमडेगा। सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के गिरदा में बुधवार की देर रात पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़ हुई। सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एरिया कमांडर वगरइ चम्पीया मारा गया है। उस पर दो लाख का इनाम घोषित था। सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद किया गया है।

 
सीआरपीएफ 94 बटालियन एवं राज्य पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सिमडेगा जिला के बानो थाना क्षेत्र के उरमू गांव के पास के जंगल में नक्सलियों के साथ बुधवार देर रात मुठभेड़ हुई थी। एएसपी निर्मल गोप ने बताया कि एसपी संजीव कुमार को नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और एक एके 47 बरामद किया गया है। सर्च अभियान अब भी जारी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS