ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
खूंटी के एसपी ने जारी किए 28 नक्सलियों की सूची, साथ ही 1.29 करोड़ का इनाम
By Deshwani | Publish Date: 15/10/2018 11:59:58 AM
खूंटी के एसपी ने जारी किए 28 नक्सलियों की सूची, साथ ही 1.29 करोड़ का इनाम

खूंटी। नक्सलियों के खात्मे और नक्सल मुक्त खूंटी के लिए एसपी ने 28 नक्सलियों की सूची तैयार कर उन्हें गिरफ्तार करने या मुठभेड़ में मार गिराने का आदेश जारी किया है। हार्डकोर और कुख्यात नक्सलियों के लिए इनाम की घोषणा वाले पोस्टर लगाए जाएंगे। नक्सलियों तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई है। प्रत्येक नक्सली पर 15-15 लाख रुपए रखे गए हैं। ये लगातार खूंटी को अशांत कर पुलिस को चुनौती देते आ रहे हैं।

 
पुलिस मुख्यालय ने खूंटी जिले के मोस्ट वांटेड 28 नक्सलियों और पीएलएफआई उग्रवादियों की सूची तैयार की है। इन पर कुल 1.29 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया है। 
 
पीएलएफआई के जीदन गुड़िया पर पहले दस लाख रुपए का इनाम था, जिसे बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है। एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन इनामी नक्सलियों और उग्रवादियों के पोस्टर लगाए जाएंगे। एसपी ने लोगों से इनकी सूचना देने की अपील की है।
 
 
पाईएफआई माओवादी सुप्रीमो दिनेश गोप, जीदन गुड़िया, तिलकेश्वर गोप, गुज्जू गोप, मंगरा लुगुन, शनिचर सुरीन, प्रभु सहाय बोदरा, बगराय चंपिया, अखिलेश गोप, अजय पूर्ति, हरिहर महतो, दीत नाग, चोयता उर्फ शनिका ओड़ेया, नावेल सांडी उर्फ सुखराम गुड़िया, बिरसा भेंगरा, बीजू मुंडा और सोनू मांझी। वहीं, भाकपा माओवादी के जीवन कंडूलना, महाराज प्रमाणिक, बोयदा पाहन, जीतराय मुंडा, विमल लोहरा, प्रदीप स्वांसी, प्रभात मुंडा, बच्चन मुंडा और बुधराम मुंडा सूची में शामिल है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS