ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
झारखंड
मनी लाउंड्रिंग मामला: मधु कोड़ा के खिलाफ समन जारी
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2018 7:37:43 PM
मनी लाउंड्रिंग मामला: मधु कोड़ा के खिलाफ  समन जारी

रांची। मनी लाउंड्रिंग मामले में पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत ने झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। ईडी के वरीय विशेष लोक अभियोजक एसआर दास ने बताया कि अदालत ने अभियुक्त व उनकी कंपनियों के खिलाफ संज्ञान ले लिया है। अभियुक्तों ने इन कंपनियों में निवेश कर काले धन को सफेद करने का काम किया। इडी की जांच में पता चला है कि अभियुक्तों ने कंपनी बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश किया है। इडी ने पिछले दिनों मधु कोड़ा, उनके करीबी और कंपनियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल किया था। इनके खिलाफ अलग-अलग चार पूरक चार्जशीट दाखिल किया गया है।
एक में मधु कोड़ा अकेले अभियुक्त बनाये गये हैं। दूसरे में विजय जोशी और उनकी कोलकाता की दो कंपनी मेसर्स लकी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स एआइजी ग्लास कंपनी लिमिटेड शामिल हैं। तीसरे पूरक चार्जशीट में विकास सिन्हा और उनकी चार कंपनी का नाम शामिल है। इन कंपनियों में कोलकाता के मेसर्स शिव निवास स्टील प्राइवेट लिमिटेड और जमशेदपुर के सर्च कोल्हान ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स इंडिया कार एंड मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स इमर ऑलवेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
चौथे पूरक चार्जशीट में विनोद सिन्हा और उनके भाई सुनील कुमार सिन्हा आरोपी बनाया गया हैं। उनकी छह कंपनी दिल्ली के मेसर्स क्वांटम पावर टेक प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता के मेसर्स खलारी सीमेंट लिमिटेड, मेसर्स समृद्धि स्पंज लिमिटेड, मेसर्स बिल बॉडी व्यापार प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता व धनबाद के मेसर्स विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड और महाराष्ट्र स्थित नासिक के मेसर्स भारत ग्लास ट्यूब लिमिटेड शामिल हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS