ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
प्रधानमंत्री मोदी कल पहुंचेंगे झारखंड, विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 24/5/2018 5:24:13 PM
प्रधानमंत्री मोदी कल पहुंचेंगे झारखंड, विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

 रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री धनबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान  राज्य में करीब 27212 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

 
इनमें सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का पुनरुद्धार, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, देवघर हवाई अड्डे का विकास, देवघर में एम्स और रांची में पाइप लाइन से गैस वितरण परियोजना शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित लोगों बीच नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जायेगा। साथ ही राज्य में 250 औषधी केंद्र खोलने को लेकर समझौता भी किया जायेगा। 
 
शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, अनुप्रिया पटेल और आरके सिंह भी झारखंड पहुंचेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद पीएन सिंह सहित राज्य के मंत्री, सांसद व विधायक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास और आला अधिकारियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री राज्य के 19 अति पिछड़े जिला के विकास के एक्शन प्लान पर चर्चा करेंगे। राज्य के 10 जिले के उपायुक्त विकास का एक्शन प्लान से जुड़े पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिखायेंगे।
 
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पुराने टर्मिनल को देखा। रांची से प्रधानमंत्री धनबाद जायेंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट आशीष राव और एयरपोर्ट के निदेशक प्रभात रंजन को दिशा- निर्देश दिये। ओल्ड टर्मिनल में हो रही रंगाई-पुताई का जायजा लिया। मौके पर डीजीपी डीके पांडेय और अन्य अधिकारी शामिल थे। बुधवार को ही एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल भी किया गया। 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS